महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ EOW की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई और बिहार में छापेमारी की

महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ EOW की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई और बिहार में छापेमारी की

महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ EOW की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई और बिहार में छापेमारी की है। अलग-अलग जगहों से 1500 सिम और 50 कीपैड मोबाइल जब्त किया गया है। अब तक इनसे प्राप्त बैंक अकाउंट में लगभग 1.50 करोड़ रुपए होल्ड करवाए गए हैं।EOW के अधिकारियों ने बताया कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल सिम बंद कर जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि इन मोबाइल और सिम का उपयोग कौन कर रहा था।EOW ने बताया कि अब तक जब्त सभी सिम कार्ड का डिटेल मिल गया। जांच में यह पता चला है कि सैकड़ों सिम कार्ड महादेव बुक और इससे संबंधित अन्य ऑनलाइन सट्टा प्लेटफार्म के प्रमोशनल नंबर्स हैं, जिस पर लोग सट्टा खेलने के लिए वॉट्सऐप में मैसेज कर आईडी लेते थे।साथ ही जब्त नंबर में से बहुत सारे नंबर महादेव बुक के अलग-अलग चैनल के डिपॉजिट/विड्रॉल ग्रुप और पैनल से भी जुड़े हुए हैं, जिसे ब्यूरो ने डी-एक्टिवेट कराया है। इनमें प्राप्त बैंक अकाउंट को होल्ड कराने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक इनसे प्राप्त बैंक अकाउंट में लगभग 1.50 करोड़ रुपए ब्यूरो ने होल्ड करवाए हैं।ACB EOW की टीम ने पिछले दिनों बिहार और भिलाई में छापेमारी कर भारत पांडेय, अतुल सिंह और विश्वजीत राय चौधरी को गिरफ्तार किया था। उन्हीं से पूछताछ के बाद संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।इस दौरान पता चला है कि उन सभी सिम का उपयोग रैकेट ऑपरेट करने में किया जा रहा था। कीपैड वाले मोबाइल को लैपटॉप में कनेक्ट कर उसके माध्यम से वॉट्सऐप चलाया जाता था। पुलिस के हाईटेक घेरे में फंसने से बचने के लिए ऐसा किया जा रहा था।