बिलासपुर में स्कूल टीचर ने बेरहमी से आठवीं कक्षा के छात्र की पिटाई कर दी
बिलासपुर में स्कूल टीचर ने बेरहमी से आठवीं कक्षा के छात्र की पिटाई कर दी। उसका कसूर ये था कि वह कॉपी में नोट्स नहीं लिख पाया था। इससे टीचर इतना नाराज हो गया कि छड़ी से जमकर पिटाई कर दी, जिससे छात्र के पीठ व भुजा में जख्म के निशान आ गए। इससे नाराज परिजन ने प्राचार्य से शिकायत की है, जिस पर टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया है। मामला बुधवारी बाजार स्थिति दक्षिण पूर्व मध्य हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक-2 का है। अब घायल छात्र का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार चुचुहियापारा में रहने वाला 14 साल का लड़का आठवीं कक्षा में पढ़ता है। रोज की तरह वह मंगलवार को स्कूल गया था। इस दौरान क्लास रूम में संस्कृत टीचर राकेश कुमार पढ़ा रहे थे। तभी वो अचानक छात्र पर गुस्सा गए और छड़ी से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।