छत्तीसगढ़ में निरीक्षक निर्मल जांगड़े समेत 14 जवानों को वीरता पदक से नवाजा जाएगा
छत्तीसगढ़ में निरीक्षक निर्मल जांगड़े समेत 14 जवानों को वीरता पदक से नवाजा जाएगा। साल 2022 में बीजापुर जिले में हुए एक एनकाउंटर में इन्होंने 4 नक्सलियों को घेरकर मारा था, जिसमें 2 पुरुष और 2 महिला माओवादी शामिल थीं। चारों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था। इस ऑपरेशन को निर्मल ने ही लीड किया था, अब वह कांकेर में पदस्थ हैं।उन्होंने बताया कि हिड़मा जैसे खूंखार नक्सली कमांडर का एंबुश तोड़ा है। 8 एनकाउंटर में शामिल हुए हैं, जिसमें 11 नक्सलियों को मार गिराया। निर्मल जांगड़े ने बताया कि उन्हें नक्सलियों को मारने का नशा है।