बिलासपुर में स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले टीचर रामनारायण दुबे और हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया

बिलासपुर में स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले टीचर रामनारायण दुबे और हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया

बिलासपुर में स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले टीचर रामनारायण दुबे और हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। बताया रहा है कि शिकायत पर भी हेड मास्टर कार्रवाई नहीं कर रहा था, इसलिए उसे भी निलंबित किया गया है। मामला लमेर विकासखंड तखतपुर का है।बता दें कि पीड़ित छात्राओं ने कलेक्टर अवनीश शरण से शिकायत की थी कि विद्यालय में शिक्षक राम नारायण दुबे उनसे छेड़छाड़ करते हैं। कलेक्टर शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर तखतपुर एसडीएम से इसकी जांच कराई। जांच में पाया गया कि शिक्षक रामनारायण दुबे ने घटना को अंजाम दिया है।