गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक युवक ने अपनी बिल्ली की मौत का बदला लने कुत्ते को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक युवक ने अपनी बिल्ली की मौत का बदला लने कुत्ते को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। कुत्ते की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है। पूरा मामला गौरेला के मंगली बाजार का है।मिली जानकारी के मुताबिक कुत्ता घर के चबूतरे में सोया हुआ था, वहां का रहने वाला एक मोहसिन नाम का युवक आया। सो रहे कुत्ते को मोटे डंडे से बेरहमी से पीटा, तब तक पीटते रहा जब तक की कुत्ते की मौत नहीं हो गई।डंडा लिए चिल्लाता और धमकाता रहा कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर मिश्रा परिवार और आसपास के लोग बाहर निकले, लेकिन किसी ने भी मोहसिन को रोकने का साहस नहीं जुटा पाया। हत्या करने के बाद युवक वही डंडा लिए चिल्लाता और धमकाता हुआ फिरता रहा। दूसरे कुत्तों को भी मारने के लिए ढूंढते रहा।