छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। शनिवार को फिर एक युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने पर गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर ने युवक को इंजेक्शन लगाया था, जिससे उसकी हालत और खराब हुई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई।सिर्फ बिलासपुर में ही महीनेभर में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला मामला रतनपुर के खैरा गांव का है। मृतक का नाम श्रीकुमार आर्मो है जिसे कुमार सिंह राजपूत ने इंजेक्शन लगाई थी। इंजेक्शन के बाद तबीयत ठीक होने का दावा भी किया था, लेकिन युवक की जान नहीं बच सकी।