छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में क्लासरूम में सो रही टीचर का विडियो वायरल होने के बाद अब सायबर ठगों के निशाने पर महिला टीचर , ठगों ने कहा -25 हजार दो वरना सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में क्लासरूम में सो रही टीचर का विडियो वायरल होने के बाद अब सायबर ठगों के निशाने पर महिला टीचर , ठगों ने कहा -25 हजार दो वरना सस्पेंड

बिलासपुर। बिलासपुर मस्तूरी ब्लॉक के बरेली प्राइमरी स्कूल में एक महिला टीचर के क्लासरूम में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, उन्हें परेशान करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस घटना ने जहां टीचर को मानसिक रूप से प्रभावित किया है, वहीं साइबर ठगों ने इस मामले को अपनी ठगी का जरिया बना लिया है।पिछले हफ्ते वायरल हुए इस वीडियो में टीचर रामेश्वरी कैवर्त्य क्लासरूम में आराम करती नजर आईं। वीडियो में उन्होंने कहा था कि तबीयत खराब होने की वजह से वे असहज महसूस कर रही थीं। सुबह से शरीर में दर्द होने के कारण उन्होंने लंच ब्रेक के दौरान आराम करने का फैसला किया। बावजूद इसके, वीडियो बनाने वाले युवक ने उनकी आपत्ति को नजरअंदाज करते हुए इसे रिकॉर्ड कर लिया।  वीडियो वायरल होने के बाद, साइबर ठगों ने खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताते हुए टीचर और स्कूल की हेडमास्टर को धमकी भरे कॉल करना शुरू कर दिया। फोन पर उनसे 25 हजार रुपए की मांग की गई, यह कहते हुए कि रकम न देने पर टीचर को निलंबित कर दिया जाएगा।हेडमास्टर लक्ष्मी माल्या ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल का कहना है कि यह साइबर ठगी का मामला है। जिन नंबरों से कॉल किए गए, उनकी तकनीकी जांच की जा रही है। जांच अधिकारी के सामने टीचर ने अपनी तबीयत खराब होने का मेडिकल प्रमाण प्रस्तुत किया है। हेडमास्टर ने भी अपने बयान में बताया कि टीचर लंच ब्रेक में आराम कर रही थीं। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।