भिलाई में अमानवीयता की हद: बैंक मैनेजर ने स्ट्रीट डॉग को कार से कुचला, 500 मीटर तक घसीटा, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में अमानवीयता की हद: बैंक मैनेजर ने स्ट्रीट डॉग को कार से कुचला, 500 मीटर तक घसीटा, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। स्ट्रीट डॉग को कुचलने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पेशे से HDFC बैंक दुर्ग का मैनेजर है। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार  विगत 24-11-25 को लगभग शाम 4 बजे महेंद्रा कार क्रमांक सीजी 07-सीटी 3678 के चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्मृतिनगर डी मार्ट के पास डिवाइडर के पास बैठे कुत्ते को ठोकर मारकर घसीटते हुए ले गया था। लाभेश घोष, पिता- सुब्रत घोष, उम्र 25 वर्ष निवासी, जुनवानी रोड ने स्मृति नगर चौकी में मामला दर्ज कराया था।इससे गंभीर चोट आने के कारण कुत्ते की मृत्यु हो गई। प्रकरण में  स्मृति नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए वाहन चालक अखिल कुमार द्विवेदी पिता अर्जुन प्रसाद द्विवेदी, उम्र 36, निवासी- मॉडल टाउन, भिलाई के विरुद्ध अपराध क्रमांक  1234/24धारा 281,325 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर चालक अखिल कुमार द्विवेदी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त किया जाकर आरोपी को 26-11-24 को गिरफ्तार किया गया है और प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।