चाकूबाजी करने वाले एक आरोपी को भिलाई 03 पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार

चाकूबाजी करने वाले एक आरोपी को भिलाई 03 पुलिस ने  आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला (भापुसे) के मार्ग दर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के निर्देशन में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध विषेश अभियान कार्यवाही चलाया गया जिसमें थाना पुरानी मिलाई क्षेत्रांतर्गत आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों एवं बदमाशों के उपर सत्त निगाह रखते हुये जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि शिव मंदिर के पास बाजार चौक डबरा पारा मिलाई 03 में एक व्यक्ति अपने दाहिना हाथ में लोहे का धारदार चाकु लेकर लहरा रहा है, आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है कि सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी हिमांशु तिवारी पिता प्रकाश तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास बाजार चौक डबरा पारा थाना पुरानी मिलाई को पकड़कर उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी को विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशीयल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रों में आम जनता से मिलकर अपील किया गया है कि कहीं भी कोई ऐसे असामाजिक तत्व के व्यक्ति, उपद्रव करने वाले व्यक्ति, संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्ति नजर आता है तो तत्काल थाना को सूचित करे ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रख सकें।

उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी मिलाई से सउनि गोरखनाथ हरिचंद चौधरी, आर. ईश्वर लाल भारद्वाज क्रमांक 234, आरक्षक 269 विशाल सिंह, आरक्षक 1211 अरविंद मेढ़े की उल्लेखनिय भूमिका रही है।

थाना

पुरानी भिलाई

अप.क्र./धारा

अप.क्र. 544/2024 थारा 25,27 आर्म्स

एक्ट

नाम आरोपी

जप्त सम्पत्ति

हिमांशु तिवारी पिता प्रकाश तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास बाजार चौक डबरा पारा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

एक धारदार चाकू

01