भिलाई में राशन दुकान का चावल हेराफेरी करने वाले 2 गिरफ्तार, 50 बोरी चावल वाहन सहित जब्त

भिलाई में राशन दुकान का चावल हेराफेरी करने वाले 2 गिरफ्तार, 50 बोरी चावल वाहन सहित जब्त

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने राशन दुकान के चावल का हेराफेरी करने वाले 2 लोगों को 50 बोरी चावल गाड़ी सहित पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार पीडीएस चावल की लंबे समय से तस्करी की जा रही थी। तिरंगा चौक में शनिवार को लोगों ने एक वाहन को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया , जिसमे 50 बोरी धान लदे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है।