पत्नी से मिलने गया दामाद ने मारपीट कर फाड़ा सास का गाउन, अपराध दर्ज

पत्नी से मिलने गया दामाद ने मारपीट कर फाड़ा सास का गाउन, अपराध दर्ज

भिलाई। मायके में रह रही पत्नी से मिलने गई दामाद ने मारपीट करते हुए सास का गाउन फाड़ दिया। भिलाई नगर पुलिस ने बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी रजत कुशवाहा के खिलाफ धारा 294, 323, 524, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार तालपुरी कॉलोनी श्रीमती मंजू चौहान पति विरेन्द्र चौहान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी बेटी रिया चौहान की शादी रजत कुशवाहा के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व हुई है। जिनके एक वर्ष का बच्चा है। दामाद रजत  कुशवाहा नशेड़ी प्रवत्ती का व्यक्ति है जो कि शादी के बाद से मेरी बेटी के साथ कई बार मारपीट कर चुका है जिसके संबन्ध में थाना में पूर्व मे भी रिपोर्ट दर्ज कराये है। परीवार के सदस्य जब घर मे नहीं रहते तब मेरे घर आकर मुझे गाली गलौज करके झगड़ा विवाद करता है ओर मारपीट भी कर चुका है। मेरी बेटी के साथ मारपीट करने के कारण मेरी बेटी दो महिने से मेरे घर मे रह रही है। आज दिनांक 20.11.2023 को लगभग 16.30 बजे रजत कुशवाहा अपने साथीयो के साथ मेरे घर आया था। उस वक्त मेरी बेटी घर मे ही थी कमरे मे अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। उसी समय रजत कुश्वाह जोर  जोर से दरवाजा को धक्का देने लगा मैने पूछी कौन हो तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। तब मैने कमरे की दरवाजा खोली तो रजत कुशवाहा बलपूर्वक दरवाजा को धक्का देते हुये मुझे मारने के लिये जबरन मेरे घर मे घुस कर मुझे अश्लील  गालीयां देकर तथा जान से मारने की धमकी देकर लोहे जैसी किसी ठोस चीज से मेरे उपर वार करके सिर मे चोट पहुंचाया। मेरे पहने हुये गाउन (मैक्सी) को फाड़ दिया। गाली गलोज की आवज सुनकर मेरी बेटी रिया तथा पड़ोसी लोग दौड़ कर आये तो उन्हे देख कर रजत कुशवाहा भाग गया।