हुडको इस्पात क्लब में लगे एल्युमिनियम की 8 खिड़कियां चोरी, गार्ड को देख भाग निकला चोर

हुडको इस्पात क्लब में लगे एल्युमिनियम की 8 खिड़कियां चोरी, गार्ड को देख भाग निकला चोर

भिलाई। हुडको के एक क्लब से 8 नग एल्युमिनियम की खिलाड़ी चोरी की घटना सामने आई है। कोतवाली पुलिस ने हॉस्पिटल सेक्टर निवासी जे. जानसन के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समूह के सेके्रटरी आमदी नगर हुडको निवासी सहदेवन प्रभास पिता स्व. जी. सहदेवन ने थाने में शिकायत कर बताया कि हुडको इस्पात क्लब में कई बार चोरी हो चुकी है। हुडको क्लब का रिपेरिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका जिसमें नये एल्युमिनियम की खिड़की एवं बाथरूम मे पीतल के नल लगे हुये थे। दिनांक 20.11.2023 के सुबह 06.30 बजे क्लब के चौकीदार ने देखा कि हॉस्पिटल सेक्टर का रहने वाला जे. जानसन नाम का लड़का ताला तोड़ रहा था, जो चौकीदार विकास कुमार गुप्ता को देख कर भा गया।  सहदेवन प्रभास ने बताया कि हुडको इस्पात क्लब में लगे 8 नग खिड़की की एल्युमिनियम सेक्शन किमती लगभग 35000 रुपये की संपत्ती की चोरी हो गई है।  उन्हें पूरा विश्वास है कि जे. जानसन नाम का लड़का अलग - अलग तारिखों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।