राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन दुर्ग जिले के IIT भिलाई के दीक्षांत समारोह में शिरकत की,मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
भिलाई (छत्तीसगढ़), राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन दुर्ग जिले के IIT भिलाई के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। उनका स्वागत हेलीपैड पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु साय और विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प भेंट कर किया गया। अपने इस दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन, राष्ट्रपति ने छात्रों को दीक्षांत समारोह में सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने 7 मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु साय सहित उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। समारोह के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर के आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुईं और वहां से शाम 5 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। इससे पूर्व राष्ट्रपति ने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। छत्तीसगढ़ में अपने पहले दिन के दौरे पर उन्होंने रायपुर में AIIMS और NIT के दीक्षांत समारोह में भी भाग लिया था, जहाँ उन्होंने छात्रों को शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया।IIT भिलाई ने अपनी स्थापना के 8 वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, विशेषकर आदिवासी समाज के कल्याण के लिए। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में IIT भिलाई ने AIIMS रायपुर के साथ मिलकर एक मोबाइल ऐप विकसित किया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को सुलभ बनाता है। यह ऐप आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा सुधारने के उद्देश्य से विकसित किया गया है और इसके माध्यम से करीब 6 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। IIT भिलाई शिक्षा के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को उन्नत और सशक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। पिछले छह दशकों से IIT से स्नातक हुए छात्र भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। संस्थान का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी और सामाजिक समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार करना है।इस दीक्षांत समारोह में बीटेक के मेधावी छात्रों शाश्वत जायसवाल, मधुर भट्ट, सत्यविक्रम प्रताप सिंह, अंजना कानन, नोमान आलम खेरानी, यश टेकचंदानी, सिदाग्राम रोहित, और विधि मित्तल को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया। IIT भिलाई के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश के अनुसार इस बार सीनेट पुरस्कार के तहत कुल 31 छात्रों को सम्मानित किया गया। 2023 बैच में 13 पीएचडी होल्डर्स, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक ऑनर्स और 123 बीटेक स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई। वहीं, 2024 बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक ऑनर्स और 150 बीटेक स्नातक छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया।IIT भिलाई के इस वार्षिक दीक्षांत समारोह ने न केवल छात्रों को सम्मानित किया बल्कि उनके योगदान के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने IIT भिलाई के इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्थान को भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएँ दीं।