सूर्य मॉल की ओर से अवंतीबाई चौक आ रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई,2 युवक गंभीर रुप से घायल
भिलाई। सोमवार को सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूर्य मॉल की ओर से अवंतीबाई चौक आ रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पौने 5 बजे कोहका चौक से करीब 100 मीटर पहले एलपीजी सिलेंडर से भरी ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी। सूर्या मॉल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।तेज रफ्तार की वजह से कार का पूरा इंजन ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया। इससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति फरीद नगर निवासी शफीक खान बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।