उन्नति महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने दुर्ग के सांसद विजय बघेल को महिला सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पत्र दिया
भिलाई नगर । समाज सेवी संगठन लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ द्वारा महिला समूह को शासन की योजना से जोड़ कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के कार्य के रहा है । लोकार्पण समिति के प्रदेश अध्यक्ष इस्माईल खान के नेतृत्व में समिति द्वारा प्रेरित समूह उन्नति महिला स्व सहायता समूह स्टेशन मरोदा की 5 महिला समूह की महिलाए दुर्ग के सांसद विजय बघेल जी से उनके निवास स्थान में भेट कर महिला सामुदायिक भवन निर्माण करवाने पत्र दिया गया ।
ज्ञात हो कि स्टेशन मरोदा ,बीआरपी, HSCL कॉलोनी में लगभग 25 से अधिक महिला समूह का शासन स्तर पर गठन किया गई है परंतु क्षेत्र में एक भी महिला सामुदायिक भवन नहीं होने से महिलाओं को बैठक करने प्रशिक्षण करने के साथ अन्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में परेशानी आ रही है ।
सांसद से संपर्क करने उन्नति महिला स्व सहायता समूह,नया सबेरा महिला समूह,जागरूकता महिला समूह,नारी शक्ति महिला समूह,मां दुर्गा महिला समूह के बसंती साहू,ननकी विभाग,धर्मशिला देवी,अंजली देवांगन,शाहिदा खातून,रेवती पटेल,मीना पांडे,अर्चना नेताम,सहित अन्य महिलाए संसद से मिली ।