रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में शनिवार देर रात सड़क हादसे में ट्रक और ट्रेलर वाहन आपस में टकरा गए
रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में शनिवार देर रात सड़क हादसे में ट्रक और ट्रेलर वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि ट्रक चालक का जिला अस्पताल में इलाज किया जा है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, यह पलारी से 3 किलो मीटर आगे बलौदा बाजार रोड पर माउंट लिट्रा स्कूल के पास हादसा हुआ है। बलौदाबाजार की ओर से खाद लेकर आ रही ट्रक ने रायपुर से बलौदा बाजार की ओर जा रही स्पंच आयरन से भरी ट्रेलर को ठोक दिया। दोनों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक ट्रक ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था।