सरगुजा जिले में एक युवक ने सोमवार की रात अपनी दूसरी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी
सरगुजा जिले में एक युवक ने सोमवार की रात अपनी दूसरी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे पहले उसने अपनी पहली पत्नी, फिर जेल से छूटने के बाद भाई की हत्या कर दी थी। अब वारदात के बाद फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।दरअसल, ग्राम पूटा के खर्राडांड में आनंद मझवार (46) ने अपनी पत्नी सुनीता मझवार (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर में दोनों को साथ में शराब पीकर गांव में घूमते देखा था। दोनों पति-पत्नी अलग घर में रहते थे। शाम के बाद से दोनों को किसी ने नहीं देखा था।