छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मां-बेटी को सांप ने काट लिया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मां-बेटी को सांप ने काट लिया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मां-बेटी को सांप ने काट लिया। जिससे 10 वर्षीय बेटी डालेश्वरी पैंकरा की मौत हो गई, जबकि मां कुमारी पैंकरा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।दरअसल, दोनों मां-बेटी जमीन पर सोए हुए थे। देर रात करीब 3 बजे पता चला कि जहरीले सांप ने डस लिया है। थोड़ी देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी। तब पति उठा और देखा कि दोनों के हाथ में सांप काटने के निशान हैं। तत्काल उन्हें लैलूंगा अस्पताल इलाज के लिए ले गए।