गूगल रिव्यू टास्क में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 29 लाख रुपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया
गूगल रिव्यू टास्क में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 29 लाख रुपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी के बैंक खातों में जहां-जहां से रकम जमा हुई है, उसकी 48 से ज्यादा थानों में एफआईआर दर्ज है। इस मामले में साइबर सेल की पुलिस ने 500 से ज्यादा यूपीआई, आईडी और बैंक खातों को होल्ड भी कराया है। ताकि जिन लोगों से रकम ली गई है, उन्हें वापस की जा सके।विधानसभा के पास रहने वाली श्वेता मेहरा ने विधानसभा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि गूगल रिव्यू टास्क में पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 29.49 लाख रुपए ठग लिए गए। श्वेता को सबसे पहले एक व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ा गया। उससे कहा गया कि गूगल लिंक में रिव्यू देने पर पैसे मिलेंगे। कुछ काम होने के बाद उसे पैसे भी मिले। लेकिन बाद में मोटा मुनाफा के नाम पर उससे रकम ठग ली गई।पुलिस ने सबसे पहले व्हाट्स नंबर और टेलीग्राम ग्रुप की जांच की की। इसके बाद उन खातों का पता लगाया गया जिसमें रकम जमा हुई। जांच में पता चला कि गुजरात में रहने वाला नरेंद्र हिम्मतभाई गोंडलिया ने अपने कुछ साथियों की मदद से श्वेता की रकम कई खातों में जमा कराई थी। पुलिस से बचने के लिए वह दिल्ली और राजस्थान में जाकर इस तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम देता था। आरोपी ने हाल ही में 74 लाख का एक नया घर भी खरीदा है।