रायगढ़ पुलिस ने गांजा के अवैध कारोबार में लगे ओडिशा के बड़े सप्लायर, उससे गांजा खरीदने और ग्राहकों तक पहुंचाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया
रायगढ़ पुलिस ने गांजा के अवैध कारोबार में लगे ओडिशा के बड़े सप्लायर, उससे गांजा खरीदने और ग्राहकों तक पहुंचाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नेटवर्क के खुलासे में लगे पुलिस अफसरों की कार्रवाई और दबिश की सूचना तस्करों तक पहुंचाने वाले सक्ती पुलिस के आरक्षक को भी गिरफ्तार किया गया है।28 अगस्त को पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 175 किलो गांजा जब्त किया गया था। रायगढ़ पुलिस ने ओडिशा से गांजे की थोक खरीदी से लेकर उसकी प्रदेश के जिले में सप्लाई से लेकर ग्राहकों तक कम मात्रा में गांजा पहुंचाने वाले नेटवर्क का पता लगाया है। शनिवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में पूरे नेटवर्क का एसपी दिव्यांग पटेल ने खुलासा किया। गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से पूछताछ की गई। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों के संपर्क में रहने वालों के मोबाइल डिटेल भी खंगालने में जुटी थी। रायगढ़ पुलिस व बिलासपुर पुलिस की 5 अलग अलग विशेष टीम बनाई गई।इन्हें अलग-अलग लोकेशन में रवाना किया गया। इनपुट के मुताबिक पुलिस ओडिशा के बौध जिला पहुंची। इसके साथ ही बिलासपुर, ग्राम पिहरीद व ग्राम चारपारा जिला सक्ती में जाकर नेटवर्क से जुड़े लोगों की धरपकड़ की गई। मामले में व्योमकेश खटुआ, नान्हू भारद्वाज, सरगना भागवत साहू के अलावा आरक्षक किशोर साहू ग्राम सकर्रा सक्ती को भी गिरफ्तार किया गया।28 अगस्त को पांच लोगों को पकड़ा गया। गांजे का वह खेप पिहरीद सक्ती के भागवत साहू ने ओडिशा के बड़े गांजा तस्कर बौध जिले के व्योमकेश खटुआ उर्फ व्योम से खरीदा था। सक्ती पहुंचने के बाद पुरैना खरसिया का नान्हू भारद्वाज उसे छोटे गांजा विक्रेताओं तक पहुंचाता। सरगना भागवत साहू कई सालों से गांजा खरीदता-बेचता था। शुरुआत में यह कम मात्रा में गांजा खरीदता था, फिर इसे बड़े डीलर व्योमकेश का पता चला। उससे बड़ी मात्रा में गांजा खरीदकर यह डिलीवरी लेता और अपनी गाड़ी में डालकर लाता था। 15-20 किलो से कारोबार शुरू किया।हौसला बढ़ा तो दो क्विंटल तक लाने लगा। संतराम और भागवत ओडिशा में गांजा खरीदी कर अपने साथियों के साथ रोड क्लीयर करते हुए आधे रास्ते तक आता था, ताकि पकड़ा ना जाए फिर आगे इसके दूसरे साथी गांजा लेकर ठिकानों में छिपाते और खुदरा बेचते थे। मुख्य सप्लायर व्योमकेश ने पूछताछ में बताया कि बौध और आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर गांजा उत्पादन किया जाता है। उसने नेटवर्क में शामिल कुछ और लोगों के नाम बताए हैं। एसपी दिव्यांग ने कहा कि अभी विवेचना चल रही है, जल्द पुलिस दूसरे आरोपियों तक भी पहुंचेगी।सकर्रा सक्ती का रहने वाला सक्ती पुलिस का आरक्षक किशोर साहू पुलिस के छापामार दल के साथ था, लेकिन काम गांजा तस्करी के गिरोह के लिए कर रहा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उसका पिछले कुछ सालों में दो बार सक्ती से दूसरे जिले में स्थानांतरण हुआ, लेकिन उसने जुगाड़ कर रुकवा लिया।कुछ दिनों पहले उसे गांजा तस्करों से साठगांठ की शिकायत पर लाइन हाजिर भी किया गया था। रायगढ़ पुलिस की टीम सक्ती में जहां भी आरोपियों को पकड़ने पहुंचती, आरक्षक किशोर पहले सूचना दे देता था। सर्विलांस में वह पकड़ा गया। मामले पर राज्य स्तरीय टीम के साथ ही नेशनल क्राइम ब्यूरो(एनसीबी) की भी नजर थी। इसलिए उसे आरोपी बनाकर गिरफ्तार करना पड़ा।