छत्तीसगढ़ के भिलाई में जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजधानी बार के सामने सोमवार सुबह एक युवक की मिली लाश
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजधानी बार के सामने सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दिनेश यादव (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फौजी नगर में स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत था। दिनेश रविवार की रात ड्यूटी जाने के बजाय बार में शराब पीने के लिए रुक गया था।मृतक के भाई मोनू यादव ने बताया कि 3 सितंबर की सुबह 9 बजे कॉलोनी के कुछ लोगों ने उन्हें सूचित किया कि उनके भाई की लाश राजधानी बार के सामने पड़ी है। मोनू और उनके परिवार के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की। दिनेश अपनी पत्नी परागा यादव और दो बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था।प्राथमिक जांच के आधार पर डॉक्टरों का मानना है कि दिनेश ने खाली पेट होने के बावजूद अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद, संभवतः बाइक से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई, जो उसकी मौत का कारण बन गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा है, और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो इस दुखद घटना की पूरी सच्चाई को उजागर करेगी।