छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार हो रही चाकूबाजी की वारदातें
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार चाकूबाजी की वारदातें हो रही हैं। रायपुर में पिछले 6 महीने में 80 से ज्यादा चाकूबाजी की वारदातें हुई है। इसी बीच रविवार रात को मठपुरैना इलाके में एक नाबालिग और उसके भाई ने अपने पड़ोसी को चाकू मार दिया। खुलेआम हो रही वारदातें पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रही हैं।मिली जानकारी के मुताबिक मठपुरैना इलाके में नाबालिग ने आशु यादव पर हमला किया है, जिससे आशु को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोटें आई है। घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। वारदात के बाद गाली-गलौज और धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि आशु यादव का परिवार आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाने में शिकायत कर चुका है। पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी नाबालिग आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर चाकू से वार किया है। इसी दौरान घायल आशु यादव के घरवालों में नाबालिग और उसके भाई का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है।मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि चाकूबाजी में युवक को मामूली चोट आई है। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद नाबालिग को पकड़कर थाने लाया गया है। आरोपी से वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है।टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया कि, घायल युवक और चाकू मारने वाला नाबालिग पड़ोसी है। दोनों का घर लगा हुआ है आए दिन दोनों परिवार के लोगो की बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता है। इससे पहले भी घायल युवक ने पड़ोसी के खिलाफ में रिपोर्ट लिखाई थी।तेलीबांधा इलाके के वीआईपी रोड पर मॉर्निंग वॉक करने गए मोवा निवासी मोहम्मद जाहिद को तीन बाइक सवार युवकों ने रोका लिया। उसके पसली में चाकू से हमला कर मोबाइल लूटकर भाग गए। घटना के बाद पीड़ित अपने दोस्त के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। घटना सोमवार 2 सितंबर की सुबह 4.30 बजे की, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।