छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब ऑनलाइन अटेंडेंस.. सरकार ने डेवलप कराया GPS फीडेड एप्प, नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब ऑनलाइन अटेंडेंस.. सरकार ने डेवलप कराया GPS फीडेड एप्प, नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब शिक्षक और विद्यार्थियों की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक मोबाइल ऐप तैयार कराया है, जिसे आईआईटी भिलाई की टीम ने डेवलप किया है।इस ऐप की खास बात यह है कि यह जीपीएस (अक्षांश-देशांतर) आधारित है। यानी शिक्षक जब स्कूल परिसर में मौजूद होंगे, तभी ऐप एक्टिव होगा और वे अपनी तथा अपनी कक्षा के छात्रों की उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। स्कूल के बाहर रहकर हाजिरी लगाने की कोशिश करने पर ऐप काम नहीं करेगा।

आरडी तिवारी स्कूल से शुरू हुआ ट्रायल

इस व्यवस्था का ट्रायल बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित आर.डी. तिवारी स्कूल से शुरू हुआ। इस मौके पर विद्या समीक्षा केंद्र के प्रदेश नोडल अधिकारी और तकनीकी टीम स्कूल पहुंची। यहां शिक्षकों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड कराया गया और उसका लाइव डेमो भी दिखाया गया।

क्या होगा फायदा?

  1. शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
  2. छात्रों की हाजिरी का डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा।
  3. फर्जी अटेंडेंस पर रोक लगेगी।
  4. शिक्षा विभाग सीधे निगरानी कर सकेगा।

इस नई व्यवस्था को जल्द ही राज्य के अन्य सरकारी स्कूलों में भी लागू करने की तैयारी है। शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे स्कूलों में पारदर्शिता और अनुशासन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।