शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर की स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों की विशेष टीम गठित होगी
शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर की स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों की विशेष टीम गठित होगी। वे 10 दिन के अंदर ढेबर की जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को देंगे। राज्य सरकार की ओर से दायर विशेष अनुमति याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश दिया है।दरअसल, अनवर ढेबर की ओर से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को यह बताया गया था कि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं। इसके आधार पर उन्हें पिछले दिनों हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।हाईकोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका याने एसएलपी दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की ओर से पेश तर्कों को सुनने के बाद निर्देश दिए कि एम्स के डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित हो, यह 10 दिनों के भीतर अनवर ढेबर के स्वास्थ्य की जांच करेगा। यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट देखेगा।डीकेएस के डॉक्टर भी हो चुके बर्खास्त : जानकारी के अनुसार अनवर ढेबर के इलाज मामले में डीकेएस के डॉ. प्रवेश शुक्ला को बर्खास्त किया गया है। 8 जून को ढेबर को इलाज के लिए डीके लाया गया था। अनवर ढेबर की इन्डोस्कोपी होनी थी। लेकिन डॉ. शुक्ला ने ओपीडी पर्ची में डीकेएस में इन्डोस्कोपी नहीं होता, ऐसा लिख दिया था। जबकि ये जांच यहां होती है। इसे लेकर डॉ. शुक्ला के स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं पाया गया था।