राजनांदगांव में शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देने वाले DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) अभय जायसवाल को हटा दिया
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देने वाले DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) अभय जायसवाल को हटा दिया गया है। स्कूली बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के चलते उन्हें नवा रायपुर के इन्द्रावती भवन स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ कर दिया गया है।राजनांदगांव के सहायक संचालक आदित्य खरे को जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ यह नई जिम्मेदारी भी संभालेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर से गुरुवार को आदेश जारी किया गया है।दरअसल, डोंगरगढ़ स्थित सरकारी स्कूल की छात्राओं का रोते हुए वीडियो भी आया था। इसमें छात्राएं बताया कि, DEO ने उनसे कहा- इस तरह किसने कहा था ऐप्लीकेशन लिखने के लिए? फिर डरा-धमकाकर भगा दिया। पिछले 4 दिनों में टीचर की बदसलूकी के कई मामले सामने आ चुके हैं।बलरामपुर और जांजगीर-चांपा में भी शिक्षकों ने छात्रों से बदसलूकी की थी। बलरामपुर में स्टूडेंट्स ने पानी की समस्या बताई तो नाली का पानी पीने और पेशाब पीने को कह दिया। वहीं जांजगीर-चांपा में टीचर की पिटाई से एक छात्र के कान पर्दा फट गया। पुलिस ने शिक्षक पर FIR दर्ज कर लिया है