दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से गुरुवार को एक और मौत दर्ज की गई, जिससे मरने वालों की संख्या अब 5 हो गई है
भिलाई। दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से गुरुवार को एक और मौत दर्ज की गई, जिससे मरने वालों की संख्या अब 5 हो गई है। भिलाई के अटल आवास नेहरू नगर निवासी 32 वर्षीय युवक का शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पिछले 10 दिनों से इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों द्वारा हरसंभव प्रयास किए गए, परंतु दुर्भाग्यवश उसे बचाया नहीं जा सका।डॉ. राहुल गुलाटी, जो शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे हैं, ने जानकारी दी कि मरीज को बेहतरीन दवाइयां दी गईं, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। वहीं, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने पुष्टि की कि मृतक युवक जिले का निवासी था।स्वाइन फ्लू के नए मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है। 10 पॉजिटिव मामलों में से 8 को रायपुर स्थानांतरित किया गया है, जबकि 2 मरीजों को स्थानीय सीसीएम शासकीय मेडिकल कॉलेज और निजी बीएम शाह हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। दो और गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया है।