छत्तीसगढ़ में फिर 'दृश्यम' जैसा हत्या का मामला सामने आया
छत्तीसगढ़ में फिर 'दृश्यम' जैसा हत्या का मामला सामने आया है। सरगुजा जिले में 3 महीने पहले लापता राजमिस्त्री का शव मैनपाट में पानी की टंकी के नीचे नींव में दबा मिला है। शुक्रवार को पुलिस ने पानी टंकी को ढहाया और जेसीबी से खुदाई कर शव बरामद किया है।मामला सीतापुर थाना इलाके का है। 8 जून को एक ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने राजमिस्त्री संदीप के खिलाफ चोरी की शिकायत की थी। उसका आरोप था कि, संदीप ने कंस्ट्रक्शन साइट से छड़ें चुराकर बेच दी है। वहीं कुछ दिन बाद संदीप के लापता होने की रिपोर्ट भी उसकी पत्नी सलीमा लकड़ा ने दर्ज कराई।क्या है पूरा मामला?दरअसल, उलकिया में हाई स्कूल भवन का निर्माण ठेकेदार अभिषेक पांडेय और उसके साथी करा रहे हैं। 3 महीने पहले निर्माण स्थल से छड़, सीमेंट और निर्माण सामग्री चोरी हो गई। 7 जून को ठेकेदार और उसके साथी संदीप को उठाकर गाड़ी में ले गए। इसके बाद से संदीप लकड़ा वापस नहीं लौटा। 16 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस संदीप पता लगाने में जुटी थी। उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया लेकिन मोबाइल कुछ समय के लिए गुजरात फिर गोवा और फिर मुंबई में स्विच ऑन हुआ था। इससे मामला और पेचीदा हो गया।