वैशाली नगर विधायक के खिलाफ सोशल मिडिया पर अपमानजनक पोस्ट से मचा बवाल,समर्थकों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

वैशाली नगर विधायक के खिलाफ सोशल मिडिया पर अपमानजनक पोस्ट से मचा बवाल,समर्थकों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के खिलाफ एक युवक द्वारा फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी के चलते माहौल गर्म हो गया। इस घटना के बाद विधायक के समर्थक बड़ी संख्या में छावनी थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक, प्रदीप सेनगुप्ता, को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया।मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छावनी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-36 निवासी प्रदीप सेनगुप्ता ने सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर विधायक रिकेश सेन के खिलाफ एक विवादास्पद पोस्ट लिखी। हालांकि, विवाद बढ़ते देख उसने कुछ घंटों बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक कई लोगों ने उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे वायरल कर दिया। पोस्ट में विधायक के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था, जिससे विधायक समर्थकों में नाराजगी फैल गई।विधायक के समर्थकों ने सोमवार शाम को छावनी थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए प्रदीप सेनगुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की।  प्रदीप सेनगुप्ता की बड़ी बहन, अर्चना सेनगुप्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले उनके भाई की कार का कांच तोड़ दिया गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने पहले से पुलिस को की थी। उनका कहना है कि पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे प्रदीप नाराज था। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदीप ने गुस्से में आकर फेसबुक पर पोस्ट की, लेकिन तुरंत उसे डिलीट कर दिया। अर्चना का कहना है कि वह अपने भाई की जमानत कराने के बाद पूरी सच्चाई सामने लाएंगी।