नया राशन कार्ड पाने के लिए राजधानी समेत राज्यभर में लाेग परेशान हो रहे
नया राशन कार्ड पाने के लिए राजधानी समेत राज्यभर में लाेग परेशान हो रहे हैं। नियमों के तहत जब तक राशन कार्ड में जितने सदस्यों के नाम हैं उन सभी का सत्यापन नहीं हो जाता, नया राशन कार्ड नहीं बन सकता। यही वजह है कि अब राज्य सरकार ने राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए एक बार फिर मौका दिया है। लोग 31 अक्टूबर तक अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं।नवीनीकरण के सख्त नियम की वजह से अभी तक प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा और रायपुर जिले में करीब 80 हजार लोगों के राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। चूंकि नवीनीकरण नहीं हुआ इस वजह से कार्ड भी नहीं बना है। नया राशन कार्ड पाने के लिए अभी शहर के सभी 10 जोन दफ्तरों में रोज लोगों की भीड़ लग रही है।सुबह से ही लोग दफ्तर में जमा होने लगते हैं। कई घंटों तक इंतजार करने के बाद भी उन्हें राशन कार्ड नहीं मिल पाता, क्योंकि निगम कर्मी यह कहकर वापस कर रहे हैं कि अभी उनका ई सत्यापन नहीं हुआ है। ऐसे में नया कार्ड नहीं बन सकता। पहले सभी सदस्यों के अंगूठे मशीन में लगवाओ। उसके बाद ही नया कार्ड मिलेगा। ऐसे में रोजाना बड़ी संख्या में महिलाओं को जोन दफ्तरों और राशन दुकानों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।राशन कार्डों के नवीनीकरण को लेकर राज्य सरकार ने पहले भी कई बार तारीख बढ़ाई थी। लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया। दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के अनुसार राज्यभर में 78 लाख 44 हजार 326 राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इसमें 2 करोड़ 70 लाख 75 हजार 19 लोगों के नाम दर्ज है। तय समय तक इन सभी लोगों को राशन दुकानों में आधार कार्ड ले जाकर अपना सत्यापन करवाना था। लेकिन अभी तक 45 फीसदी सदस्यों ने ही ई-केवाईसी कंप्लीट कराई है। बाकी लोग दुकानों तक पहुंचे ही नहीं है।राशन कार्ड नवीनीकरण कराने की अंतिम तारीख 15 अगस्त खत्म हो चुकी है। इस वजह से ई-सत्यापन के लिए ऑनलाइन इंट्री बंद कर दी गई थी। राशन कार्डों में रखी पीओएस मशीनों से भी अंगूठे का निशान दर्ज नहीं हो रहा था। राज्य सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए अब तारीख 31 अक्टूबर कर दी है। यानी लोगों के पास अब करीब एक माह 20 दिन का समय और है जिसमें वे कार्डों का नवीनीकरण करा सकते हैं। नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने के लिए रायपुर समेत कई जिलों के खाद्य नियंत्रकों ने सरकार को चिट्ठी भी लिखी थी।