केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू रविवार शाम भिलाई में ने बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पर पलटवार किया
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू रविवार शाम भिलाई में ने बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बचाना कांग्रेस की संस्कृति रही है। सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हैं, उन्हें सोचना चाहिए। छत्तीसगढ़ शांति का टापू है। कांग्रेस के लोगों ने यहां आग लगाने का काम किया है।तोखन साहू ने कहा कि सारे साक्ष्य विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ हैं। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है, जो शांति के टापू को आग लगाएगा, उस पर कार्रवाई होनी तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहीं से कोई षडयंत्र नहीं कर रही है। पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।तोखन साहू वैशाली नगर के विधायक रहे विद्या रतन भसीन के परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उनकी बेटी दिव्या भसीन से काफी देर तक चर्चा की। इस दौरान चंदर भसीन ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दिव्या भसीन के राजनीति में आने के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि विद्या रतन भसीन उनके बड़े भाई की तरह हैं।तोखन साहू ने कहा कि दिव्या उनके परिवार का हिस्सा हैं। जहां तक उनके राजनीति में आने की बात है तो भाजपा में हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी के लिए आगे बढ़ने का खुला अवसर है। उनके इस बयान से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा नेता दिवंगत भसीन की जगह उनकी बेटी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।इस दौरान उन्होंने भिलाई टाउनशिप में जर्जर होते जा रहे आवास और वहां की बदहाल स्थिति को लेकर कहा कि ये बात उनके संज्ञान में है। इस मामले पर जल्द संज्ञान लेंगे और इस बात को ऊपर तक रखेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।