ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में लापरवाही करने वाले चार परिवहन केंद्रों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में लापरवाही करने वाले चार परिवहन केंद्रों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। वहां अब ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाया जाएगा। लाइसेंस का रिनीवल भी नहीं होगा। इन परिवहन सुविधा केंद्रों में पिछले कुछ दिनों से लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। रायपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने खुद इन सेंटरों का निरीक्षण किया।इस दौरान शिकायत सही निकली। किसी सेंटर में दूसरे जिले का भी लाइसेंस बनाया जा रहा था। किसी में आंखों की बिना जांच के मेडिकल बनाया जा रहा था। इस तरह परिवहन केंद्र में भारी लापरवाही और गलत तरीकों के इस्तेमाल का खुलासा हुआ। उसके बाद साहू आरटीओ केंद्र अभनपुर, डिजिटल परिवहन केंद्र केंद्री, रेणुका परिवहन केंद्र और शुभ परिवहन केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। चारों केंद्र के संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है।