हॉस्पिटल में एक मरीज के परिजनों ने शनिवार दोपहर जमकर तोड़फोड़ और स्टॉफ के साथ मारपीट की
भिलाई में संचालित आरोग्यम हॉस्पिटल में एक मरीज के परिजनों ने शनिवार दोपहर जमकर तोड़फोड़ और स्टॉफ के साथ मारपीट की। बेटे का आरोप है पिता को नागपुर ले जाना था, लेकिन आरोग्यम के डॉक्टर समय पर डिस्चार्ज नहीं कर रहे थे। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने ऐसा किया है।
राकेश यादव ने बताया कि वो राजनांदगांव का निवासी है। उसने अपने पिता को किडनी की समस्या के चलते भर्ती कराया था। यहां पिछले 10 दिनों से इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने कहा कि उनका प्लेटलेट्स कम है। इलाज के दौरान वो समस्या खत्म हो गई।