छत्तीसगढ़ के बालोद में आयरन ओर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया

छत्तीसगढ़ के बालोद में आयरन ओर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया

छत्तीसगढ़ के बालोद में आयरन ओर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। राजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारी टोला मोड़ के पास यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार 14 चक्का ट्रक राजहरा से आयरन ओर भरकर रायपुर जा रहा था। ट्रक में 30 टन कच्चा लोहा भरा हुआ था, जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, ड्राइवर की सतर्कता से उसकी जान बच गई।ट्रक जब शिकारी टोला मोड़ के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर लहराने लगा और मोड़ पर जा पलटा। जिसके बाद से आज लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते ट्रक का पूरा केबिन जलकर राख हो गया।