राजधानी रायपुर के एक स्कूल में चोरी हो गई

राजधानी रायपुर के एक स्कूल में चोरी हो गई

राजधानी रायपुर के एक स्कूल में चोरी हो गई। चोर ऑफिस के लॉकर में रखी बच्चों की फीस को लेकर फरार हो गए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें चोर क्लासरूम के दरवाजों को खोल-खोल कर ऑफिस का रूम खोज रहे थे। इस घटना में माना पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।

नरेंद्र चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह जैन पब्लिक स्कूल डूमरतराई में अकाउंटेंट का काम करता है। 15 सितंबर को रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण ताला लगा हुआ था। 16 सितंबर को एक स्टाफ ने स्कूल के में गेट का ताला टूटा हुआ देखा। तो उसने नरेंद्र को सूचना दी। जब स्टाफ के लोग अंदर गए तो ऑफिस रूम, प्रिंसिपल रूम, प्रेसिडेंट रूम, एग्जाम सेशन रूम इन सभी जगह के ताले टूटे हुए थे।ऑफिस के लॉकर से रुपए चोरी

स्कूल प्रबंधन ने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें दो चोर नजर आ रहे है। ढाई बजे से लेकर साढ़े 3 बजे के बीच चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वह हाफ पैंट के साथ चेहरे पर कपड़ा बांधकर पहुंचे थे। चोरों को इस बात का अन्दाजा था कि स्कूल में कैश या कीमती चीज ऑफिस रूम में मिलेगा। उन्होंने स्कूल के अलग-अलग रूम में जाकर सामानों को चेक किया।

फिर ऑफिस में पहुंच गए। वह उन्होंने लॉकर तोड़कर बच्चों के स्कूल फीस के रखें 82 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में माना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। हालांकि चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।