छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक होटल में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
दुर्ग। मोहन नगर थाना अंतर्गत 26 वर्षीय हिमांशु देवांगन, जो छुईखदान जिले के टिकरीपारा वार्ड नंबर 13 का निवासी था, ने बेरोजगारी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के एक होटल, ए वन तड़का में हुई, जहाँ हिमांशु 9 सितंबर से ठहरा हुआ थायुवक ने बीती रात यह खौफनाक कदम उठाया | गुरुवार की सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने देखा कि हिमांशु अपने कमरे से बाहर नहीं आ रहा था, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो कर्मचारियों ने खिड़की से झांककर देखा और पाया कि वह पंखे से लटका हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में लिया। हिमांशु का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में भेज दिया गया है, जिसका परीक्षण गुरुवार को किया जाएगा।परिजनों के अनुसार, हिमांशु एक पढ़ा-लिखा युवक था| नौकरी की तलाश कर रहा था व बेरोजगारी के कारण मानसिक तनाव में था।घर वालो को वह काम के सिलसिले में तिल्दा जा रहा हूँ कहकर निकला था | पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन प्राथमिक रिपोर्ट्स के अनुसार यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।