रायपुर में गुरुवार को गणेश विसर्जन की झांकी निकाली गई,जिसका सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा

रायपुर में गुरुवार को गणेश विसर्जन की झांकी निकाली गई,जिसका सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा

रायपुर में गुरुवार को गणेश विसर्जन की झांकी निकाली गई जिसका सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा। महादेव घाट में सुबह तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। लोगों की भीड़ को देखते हुए गुरुवार को शाम 7 बजे से ही 8 सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। वहीं 7 सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया।झांकी निकलने से पहले तक DJ-धुमाल पर असमंजस बरकरार था लेकिन झांकी धूमधाम से निकली। ना सिर्फ धुमाल बल्कि DJ भी झांकियों के साथ बजते रहे और लोग DJ की आवाज में झूमते रहे।40-50 झांकियां निकाली गईंहर साल रायपुर में 40 से 50 झांकियों निकलती है। इस बार भी रायपुर की कई समितियों ने राजनांदगांव और दुर्ग से झांकियां मंगवाई। इस बार झांकी में भगवान श्रीराम द्वारा अश्वमेघ यज्ञ, माता सीता का धरती पर समाहित होना, कुंभकर्ण वध, गंगा आरती, भगवान श्रीकृष्ण के वृंदावन में महारास, भगवान श्रीराम द्वारा बाली का वध करने के बाद सुग्रीव के राजतिलक और हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने जैसे पौराणिक दृश्य झांकियों में दिखाए गए।एक चाकूबाज गिरफ्ताररायपुर में झांकी के बीच भीड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास चाकू था।​ झांकी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।​​​​​​