बिलासपुर में फिर से चाकूबाजी की हुई वारदात,चाकूबाजी में युवक की आंतें बाहर निकल गई
बिलासपुर। बिलासपुर में फिर से चाकूबाजी की वारदात हुई। जिले के कोटा स्थित एक होटल के सामने कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट के बीच युवक ने चाकू से दूसरे युवक पर वार कर दिया। युवक की हालत गंभीर है, चाकूबाजी में उसकी आंतें बाहर आ गई हैं।वारदात रविवार दोपहर को हुई जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। युवतियों से छेड़छाड़ और गाड़ी की चाबी छीनने को लेकर चाकूबाजी की बात सामने आई है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक को सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।रविवार की दोपहर दीपांशु साहू(23) दोस्तों के साथ पेंडारी गया था। इसी दौरान उसके दोस्त हर्ष साहू ने उसे कॉल किया। उसने बताया कि कुछ युवकों ने गनियारी के पास उसकी बाइक की चाबी छीन ली है।इस पर दीपांशु अपने तीन दोस्तों के साथ गनियारी पहुंचा। गनियारी पहुंचने पर दीपांशु को पता चला कि चाबी लूटने वाले कोटा की ओर भाग निकले हैं।दीपांशु दोस्तों के साथ चाबी छीनने वाले युवकों के पीछे गया। कोटा के मौहारखार स्थित होटल 24 कैरेट के सामने पहुंचते ही चाबी लूटने वालों के साथ दीपांशु, हर्ष और उनके दोस्तों की हाथापाई हो गई।मारपीट के बीच किसी ने दीपांशु को चाकू मार दिया। इसके बाद लहूलुहान युवक को छोड़कर हमलावर वहां से भाग निकले। दोस्तों ने घायल दीपांशु को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस की टीम तत्काल अस्पताल पहुंच गई। तब तक डॉक्टरों ने घायल को सिम्स रेफर कर दिया था।वीडियो में कुछ युवतियां भी दिखींपुलिस ने घायल दीपांशु के दोस्तों से पूछताछ की है। जांच के दौरान पता चला कि हमलावर युवक अपनी स्कूटी मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली है। इसके आधार पर हमलावर युवकों की पहचान कर 3 आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है।वीडियो में कुछ युवतियां भी दिखाई दे रही हैं। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल के बाद विवाद की वजह समेत बाकी खुलासा करने की बात कह रही है।एक महीने पहले बिलासपुर में नाबालिग समेत 3 बदमाशों ने अपने दोस्त को चाकू से मार डाला। घायल के पास पुलिस समय रहते पहुंच गई थी, लेकिन उसे अस्पताल लेकर नहीं गई। पुलिस की लापरवाही से घायल को इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।बिलासपुर में 4 सितंबर को दिनदहाड़े चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।जून महीने में एक बदमाश युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया था। वहीं, दूसरी घटना में पाइप चोरी करने से रोकने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर चाकू से वार कर दिया।