अचानकमार टाइगर रिजर्व के लोरमी बफर क्षेत्र के मंजूरहा, डगनिया व सरसोहा में सियार का खौफ
बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व के लोरमी बफर क्षेत्र के मंजूरहा, डगनिया व सरसोहा में सियार का खौफ देखा जा रहा है। दो दिन में यहां झुंड में घूम रहे सियार ने छह ग्रामीणों को घायल कर दिया। घटना के बाद वन विभाग सकते में हैं। शनिवार दोपहर को अधिकारी व अन्य कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। वन्य प्राणी चिकित्सक डा. पीके चंदन को भी बुलाया गया। नजर आने पर सियार को रेस्क्यू करने की तैयारी थी। हालांकि टीम को सियार का झुंड नजर नहीं आया।सियार के हमले की पहली घटना शुक्रवार को सामने आई। मंजूरहा बिसौनी निवासी नवरंग उरांव व मुकेश बैगा घर के सामने बैठे थे। अचानक सियार पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के खदेड़ने पर वह जंगल की तरफ भाग गए। इधर घटना में दोनों ग्रामीण घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना से एटीआर प्रबंधन अनभिज्ञ था। शनिवार को जब फिर से सियार ने हमला किया और चार ग्रामीणों को घायल कर दिया तब सूचना मिली और आनन-फानन में अधिकारी गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि सियार गांव में घुस आए थे और अचानक ग्रामीणों पर हमला किया। दो दिन भी छह ग्रामीणों पर सियार हमले की घटना के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सतर्कता के दौरान तीनों गांव में मुनादी कराई है। इसमें ग्रामीणाों को अलर्ट रहने की अपील की गई है। इसके अलावा यह भी कहा गया कि सियार का झुंड आसपास नजर आता है या किसी तरह की सूचना मिलती है तत्काल इसकी जानकारी विभाग को देना है।
यह हो सकता कारण
एकाएक इस क्षेत्र में सियार के आक्रामक होने का कारण विभाग के अधिकारी मेटिंग सीजन को बता रहे हैं। जंगल के भीतर पानी, झाडियां अधिक होने के कारण वह सूखा क्षेत्र ढूंढने के लिए गांव के करीब पहुंच जा रहे हैं। ग्रामीणाों को देखकर वह खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। इसी वजह से वह ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं। कुछ दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।