छत्तीसगढ़ में दुर्ग के शिव नगर राजीव नगर में एक युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार
दुर्ग। दुर्ग के शिव नगर राजीव नगर में बीती रात एक युवक पर प्राणघातक हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हमले में युवक को लाठी, डंडा और हंसिए से बुरी तरह से घायल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों - मिथलेश साहू, सुरेश साहू, और राकेश श्याम कुंवर के खिलाफ धारा 109 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता, सुरेश कुमार देवदास ने पुलिस को बताया कि उनकी पड़ोसी चमेली बाई निषाद ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बेटे राजा देवदास के साथ तीनों आरोपी मारपीट कर रहे हैं। गया। इस हमले के पीछे हत्या की नीयत होने का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों - मिथलेश साहू, सुरेश साहू, और राकेश श्याम कुंवर के खिलाफ धारा 109 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता, सुरेश कुमार देवदास ने पुलिस को बताया कि उनकी पड़ोसी चमेली बाई निषाद ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बेटे राजा देवदास के साथ तीनों आरोपी मारपीट कर रहे हैं। घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है जब सुरेश मौके पर पहुंचे और देखा कि उनके बेटे पर लाठी, डंडा और हंसिए से जानलेवा हमला किया जा रहा है। अपने बेटे की जान बचाने के प्रयास में सुरेश ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राजा देवदास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।