दुर्ग जिले के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक चल रहे लोड ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक में आग लग गई
दुर्ग।दुर्ग जिले के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक बड़ी दुर्घटना घटी, जब एक चल रहे लोड ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक राजस्थान पासिंग RJ 47 GA 5398 था, जो स्टील रोल्स से भरा हुआ था। टायर फटने के तुरंत बाद आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही पलों में पूरे ट्रक को आग की लपटों ने घेर लिया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम को तुरंत मौके पर भेजा। दमकल कर्मियों की टीम ने तेज़ी से काम शुरू किया और सबसे पहले ट्रक के पास जमा भीड़ को पुलिस की मदद से दूर किया गया। जब दमकल कर्मी पहुंचे तो ट्रक बुरी तरह जल रहा था। उन्होंने पहले ट्रक के टायर और केबिन में लगी आग पर काबू पाया ताकि आग डीजल टैंक तक न पहुंचे और बड़ी अनहोनी टल सके।आग बुझाने के दौरान, दमकल कर्मियों ने देखा कि आग इतनी तीव्र थी कि केवल पानी से बुझाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में उन्होंने फोम का इस्तेमाल किया, जिससे आग की तीव्रता काफी कम हो गई। इसके बाद, पानी के तेज प्रेशर से आग को पूरी तरह से नियंत्रित किया गया। इस पूरे प्रयास में लगभग दो से तीन घंटे का समय लगा।इस घटना में अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे, शारदा प्रसाद, पराग, हीरामन, कुलेश्वर और धर्मेंद्र साहू ने बेहतरीन तालमेल दिखाया।