गांधी जयंती: विधायक व महापौर ने बापू के नवनिर्मत प्रतिमा पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
दुर्ग/ 2 अक्टूबर। गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर विधायक गजेन्द्र यादव,महापौर धीरज बाकलीवाल,अयुक्त लोकेश चंद्राकार,पूर्व महापौर आर.एन.वर्मा,दीपक साहू,भोला महोंबिया,सत्यवती वर्मा पार्षद प्रकाश जोशी।नगर निगम के अधिकारी,कर्मचारी सहित अन्य शहर वासियों ने स्वच्छता ही सेवा के सिद्धांत को अपनाते हुए एकत्र होकर गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित किए।उसके बाद कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कचरा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिससे स्वच्छता अभियान को और मजबूती मिलेगी।विधायक एवं महापौर ने शासकीय स्कूल के सामने गांधी चौक में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांधी चौक में ही नवीन स्थान में पुनर्स्थापित एवं सौंदर्यीकरण किया गया मनीष पारख के द्वारा किये गये कार्य का सराहना करते हुए समस्त नगर निगम के ओर से धन्यवाद दिया।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास की सफाई में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।इसके साथ ही, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाई गई। सभी ने उनके जीवन और कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।यह आयोजन न केवल गांधी जी और शास्त्री जी की शिक्षाओं को स्मरण करने का अवसर था, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास था। सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दें।