मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल नवा रायपुर स्थित नवीन मुख्यमंत्री निवास में गृह प्रवेश किया
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास विष्णुदेव साय ने कल नवा रायपुर स्थित नवीन मुख्यमंत्री निवास में गृह प्रवेश किया. शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ मुख्यमंत्री ने स-परिवार नए घर में प्रवेश किया. इस मौके पर राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक सहित कई नेता, मंत्री, विधायक मौजूद रहे।मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर आज नया रायपुर स्थित नवनिर्मित मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर गृहप्रवेश किया. इस अवसर पर पूज्य माताजी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. यह निवास प्रदेश के 3 करोड़ लोगों का निवास है, जिसके दरवाजे सदैव खुले हैं. जब भी मन करे आइए, स्वागत है आप सभी का।