राजधानी रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक के साथ लाखो की ठगी

राजधानी रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक के साथ लाखो की ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक के साथ फ्रॉड हो गया है। ये धोखाधड़ी ऑनलाइन न होकर ऑफलाइन मोड में हुई है। दुगना लाभ का लालच देकर युवक से उसके दोस्त से ही नगद पैसे वसूल लिए। फिर उसने एक दूसरे युवक के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर दी। आरोपियों के बैंक खाते से पुलिस को करीब 3 करोड़ का लेन-देन के सबूत मिले है। जिससे आशंका है कि इन्होंने कई और लोगों को अपना शिकार बनाया है।इस मामले में कुबेर वर्मा ने मंदिर हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने पुलिस को बताया कि वह मुनगी गांव मंदिर हसौद इलाके में रहता है। कुबेर वर्मा के एक परिचित दोस्त भुनेश्वर साहू ने बताया कि वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता है। जहां से वहां बहुत लाभ कमाता है। अगर वह भी अपने पैसे लगाना चाहता है तो उसे दोगुना लाभ मिलेगा। कुबेर वर्मा दोगुना लाभ के लालच में फंस गया।वह भुनेश्वर साहू पर विश्वास करते हुए पैसे देने को तैयार हो गया। भुवनेश्वर ने शत्रुघ्न वर्मा और कुछ अन्य लोगों के बैंक अकाउंट में अलग-अलग किस्तों में 7 लाख रुपए जमा करवाया। तीन-चार महीने बाद जब कुबेर ने भुवनेश्वर से अपने पैसों को लेकर संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद आया। कुबेर को शक हुआ तो वह भुवनेश्वर के घर पहुंच गया लेकिन वह वहां पर भी नहीं मिला।कुबेर को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा। मंदिर हसौद पुलिस ने इस मामले में फॉरेन एक्शन लेते हुए संदिग्ध बैंक अकाउंट से 4 लाख फ्रीज करवा दिए। इसके बाद पुलिस में आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार को पुलिस को एक आरोपी शत्रुघ्न वर्मा कि रायपुर में मौजूदगी की सूचना मिली तो उसे पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।