भिलाई सेक्टर-4 ए मार्केट स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर में रखी 7 दान पेटियों को तोड़कर उनमें जमा लाखों रुपए की नगदी चुरा ले गए
भिलाई। भिलाई सेक्टर-4 ए मार्केट स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर में रखी 7 दान पेटियों को तोड़कर उनमें जमा लाखों रुपए की नगदी चुरा ली। दानपेटियां कई महीनों से नहीं खोली गई थीं और नवरात्रि के दौरान भी श्रद्धालुओं द्वारा काफी दान आया था। चोरों ने सिर्फ नगदी नोटों को उठाया, जबकि चिल्लर को वहीं छोड़ दिया। मंदिर समिति के महासचिव भवानी शंकर पाणीग्रही की ओर से भिलाई भट्ठी पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया गया कि मंदिर का रख-रखाव गंगा राम सोनी द्वारा किया जाता है। बुधवार की रात 9 बजे गंगा राम ने मंदिर के दरवाजे को ताला लगाकर, उसकी चाबी भवानी शंकर को उनकी दुकान शंकर मेडिकल स्टोर में दे दी। गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे गंगा राम जब मंदिर का ताला खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के गेट का ग्रील का कुण्डा टूटा हुआ था। उन्होंने तुरंत भवानी शंकर को फोन पर सूचना दी। इसके बाद भवानी शंकर मंदिर पहुंचे और पाया कि मेन गेट के बगल में ताला और कुण्डा टूटा हुआ पड़ा था। हालांकि, मुख्य द्वार का दरवाजा अंदर से बंद था। मंदिर के बाईं ओर जोत कक्ष का दरवाजा भी बाहर से बंद था। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो सात दान पेटियां टूटी हुई मिलीं। इनमें से चार कांच की और तीन लोहे की दान पेटियां थीं। कांच की पेटियों का कांच तोड़कर और लोहे की पेटियों का छोटा दरवाजा तोड़कर चोरों ने उनमें से 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट चुरा लिए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पता चला कि यह घटना रात 1 से 2 बजे के बीच की है। चोरों ने चोरी को अंजाम देने के बाद पीछे की ओर स्थित जोत रूम का ताला तोड़कर वहां से निकलने का रास्ता बनाया। नवरात्रि का समय होने के कारण मंदिर में बड़ी मात्रा में दान जमा था, जिसे चोर अपने साथ ले गए।मंदिर समिति की शिकायत पर भिलाई भट्ठी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जा सके।