छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक व्यक्ति ने खिलौना तोड़ने पर पड़ोस के 6 साल के मासूम को बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया
बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक व्यक्ति ने खिलौना तोड़ने पर पड़ोस के 6 साल के मासूम को बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया. इतना ही नहीं, पिटाई करने के बाद आरोपी ने मासूम को घर के बाहर झाड़ियों में मरने की नीयत से छोड़ दिया. परिजनों के खोजबिन पर बच्चा गंभीर हालत में मिला, जिसके उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के देवसरा गांव का है. 6 साल का बच्चा लिकेश साहू खेलने के लिए घर से पड़ोसी के घर गया था. इस दौरान खेल-खेल में उससे एक खिलौना टूट गया, जिसपर वहां मौजूद आरोपी मुकेश साहू (29 साल) ने घर से कुछ दूर सुनसान इलाके में लेजाकर बच्चे को बेहोश होने तक पीटा और उसे गंभीर हालात में वहीं छोड़ दिया।वहीं परिजनों ने स्कूल भेजने के लिए जब बच्चे को ढूंढा, तो वह घर या पड़ोस के घर पर नहीं था. काफी खोजबिन करने पर बच्चा झाड़ियों के बीच गम्भीर रूप से घायल अवस्था में मिला. परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन मासूम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलने पर बच्चे का हाल जानने क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी अस्पताल पहुंचे. वहीं पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।