दुर्ग पुलिस की नशे के विरूद्ध कार्यवाही ,आरोपी के कब्जे से 50 नग पौव्वा देशी शराब बरामद            

दुर्ग पुलिस की नशे के विरूद्ध कार्यवाही ,आरोपी के कब्जे से 50 नग पौव्वा देशी शराब बरामद            


             

 दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (शहर)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से नशे का समान बेचने वालों पर निगाह रखी जा रही थी । इसी तारतम्य में जरिये मुखबिर से सूचना मिली की नेवई गौठान के सामने पुल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर मौके पर जाकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में 25 नग देशी प्लेन मंदिरा एवं 25 नग देशी मसाला मदिरा कुल 50 नग देशी शराब मिला जिसमें विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया जाकर आरोपी का न्यायिक रिमांड पर भेजी गई ।
  उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, प्रआर 1221 सूरज पाण्डेय , आरक्षक चंदन भास्कर, विकास शर्मा, रवि बिसाई, अजीत यादव, संजय निर्मलकर का विशेष योगदान रहा है।
थाना – नेवई
अपराध क्रमांक – 318-2024
धारा- 34(2) आबकारी एक्ट
आरोपी का नाम - सोहन लाल मांडले पिता गेंदू मांडले उम्र 60 वर्ष साकिन नेवई बस्ती कृष्णा हेयर सेलून के पास थाना नेवई जिला दुर्ग छ0ग0
मशरूका - 25 नग देशी प्लेन शराब एवं 25 नग देषी मसाला शराब  कीमती 5000 रू