छत्तीसगढ़ भिलाई के खुर्सीपार IMI हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के लिए पैसे मांगने पर डॉक्टर पर किया हमला
भिलाई। खुर्सीपार IMI हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के लिए पैसे मांगने पर डॉक्टर पर हमला कर दिया। यह घटना 2 नवंबर की रात को हुई जब नशे में धुत युवक अमित मौर्य इलाज के लिए हॉस्पिटल आया था। अमित के पैर में चोट लगी थी, और अस्पताल के स्टाफ ने उसका मेडिकल लेगल केस (MLC) तैयार करने के बाद 700 रुपए जमा करने के लिए कहा। जब स्टाफ ने पैसे की बात की, तो अमित भड़क गया और झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान, हॉस्पिटल के संचालक राजेश कुमार की पत्नी वहाँ पहुँचीं और डॉक्टर को बुलाने का निर्णय लिया। डॉक्टर राजेश ने अमित को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नशे की हालत में होने के कारण कोई बात समझने को तैयार नहीं था। इसी बीच, अमित ने डॉक्टर को मुंह पर मुक्का मारा और स्थिति बिगड़ गई।हालात को नियंत्रित करने की कोशिश में स्टाफ ने बीच-बचाव किया, लेकिन अमित ने डॉक्टर को जमीन पर पटककर और भी मारपीट शुरू कर दी। इस घटना के बाद, डॉक्टर राजेश ने खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई और मारपीट का वीडियो भी पुलिस को सौंपा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।