विधायक देवेंद्र यादव की पुलिस रिमांड 11 नवम्बर तक फिर बढ़ा दी गयी,अगली सुनवाई 11 नवंबर को

विधायक देवेंद्र यादव की पुलिस रिमांड 11 नवम्बर तक फिर बढ़ा दी गयी,अगली सुनवाई 11 नवंबर को

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की पुलिस रिमांड आज समाप्त हो रही है। देवेंद्र यादव की पेशी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।जहाँ उनकी रिमांड 11 नवम्बर तक बढ़ा दी गयी है | उनकी अगली सुनवाई 11 नवंबर को हाईकोर्ट में निर्धारित की गई है। सूत्रों के अनुसार 7 अक्टूबर को हुई पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस ने 5 पूरक चालान पेश किए थे, लेकिन इनमें से कोई भी देवेंद्र यादव से संबंधित नहीं था। देवेंद्र के वकील पुलिस पर चालान दाखिल करने का दबाव बना रहे हैं। अब तक पुलिस द्वारा यादव के खिलाफ चालान पेश नहीं किया गया है।5 अक्टूबर को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के 90 दिन पूरे हो गए थे। भारतीय कानून के अनुसार, पुलिस को 90 दिनों के भीतर चालान दाखिल करना आवश्यक होता है, अन्यथा आरोपी को जमानत मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसी संदर्भ में यादव के वकील ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। इससे पहले 10 और 17 सितंबर को उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। तब से वे रायपुर की सेंट्रल जेल में न्यायिक रिमांड पर हैं। पुलिस का दावा है कि विधायक का मोबाइल अभी तक जमा नहीं हुआ है, जिसके कारण जांच में देरी हो रही है। वहीं, यादव के वकील का कहना है कि मोबाइल पहले ही पुलिस को सौंप दिया गया था और डीवीआर की कॉपी लेने के बाद पुलिस ने इसे वापस लौटा दिया था।