जब कलेक्टर उतरे खेत में, करने लगे धान की कटाई.. आखिर क्या रही वजह..?
बिलासपुर। प्रदेश के चर्चित IAS अधिकारियों में से एक बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण शासकीय अवकाश के दिन अक्सर अपने अमले के साथ इलाके में भ्रमण के लिए निकल पड़ते हैं। पिछले दिनों स्कूलों के निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा उन्होंने कर डाली। इस बार वे गोदावरी का काम देखने गए और इस दौरान वे खुद भी खेत में उतर गए और करने लगे धान की कटाई। ग्रामीण यह देखकर भौंचक थे कि साहब आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं..?
दरअसल शासन के निर्देश पर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों गिरदावरी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस सिलसिले में आज बेलतरा तहसील के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा किया। कलेक्टर ने खेतों में उतरकर गिरदावारी का सत्यापन किया। एक खेत में उन्होंने ग्रामीण से हंसिया लेकर धान की कटाई भी की। वे काफी देर तक धान काटते रहे और सभी स्टाफ और ग्रामीण उन्हें देखते रहे।