छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म ,आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में  छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म ,आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस जघन्य अपराध के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मुताबिक यह मामला अप्रैल 2022 का है, जब वेद परसदा के निवासी रामायण साहू ने पीड़िता और उसकी सहेली को छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम दिलाने का प्रलोभन दिया और उन्हें अपने घर बुलाया। रात में रामायण और उसके साथी रामायण भोई ने पानी देने के बहाने कमरे में प्रवेश किया, जहां दोनों लड़कियां सो रही थीं। रामायण भोई ने पीड़िता की सहेली को जबरदस्ती कमरे से बाहर ले जाकर, रामायण साहू ने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस घटना के बाद, जब पीड़िता थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रही थी, तब आरोपी के साथी मेलू और बबलू ने उसे शादी का झांसा देकर गुमराह करने की कोशिश की। इस धोखे के चलते पीड़िता तीन महीने की गर्भवती हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच बबलू उर्फ शिवकुमार बंदे और मेलू उर्फ मेलाराम सारथी घटना के बाद से ही फरार थे। रविवार को पुलिस ने इन दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।